जगदीशपुर. स्थानीय विधायक रामबिशुन सिंह लोहिया ने जगदीशपुर गढ़ निवासी कुंवर अभिजीत सिंह की पुत्री पलक सिंह को उनके आवास पर जाकर शाल और उपहार देकर सम्मानित किया. पलक सिंह ने नालंदा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग सब यूथ वूमेन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे जगदीशपुर और भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है. विधायक लोहिया ने पलक को बधाई देते हुए कहा कि उसने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि जिले का नाम भी ऊंचा किया है. उन्होंने कामना की कि वह आगे चलकर ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतें. पलक के पिता कुंवर अभिजीत सिंह स्वयं भी एक शूटिंग चैंपियन रह चुके हैं. पलक ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

