25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हरा विधायक ने 19 करोड़ की विभिन्न सड़क योजना का किया शुभारंभ

कायमनगर-दौलतपुर, बबुरा-बिंदगांवा सड़क सहित बबुरा बाजार सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ

आरा/बड़हरा.

गुरुवार को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बन रही विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. विधायक ने दौलतपुर बोरिंग के पास लगभग 15 करोड़ से निर्मित कायमनगर-दौलतपुर सड़क, बबुरा में लगभग चार करोड़ की राशि से निर्मित बबुरा-बिंदगांवा सड़क और बड़हरा-पश्चिमी बबुरा का शेष सड़क निर्माण कार्य का ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी, संवेदक, कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता की उपस्थिति में नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया.

उक्त अवसर पर विधायक ने कहा कि कार्य प्रारंभ होने में कुछ देरी जरूर हुआ है, जिसके लिए मैं ग्रामीण जनता से माफी मांगता हूं, लेकिन सड़क निर्माण दुरूस्त होगा. इसका मैं विश्वास दिलाता हूं. उन्होंने मौके पर उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि काम में कही भी कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कायमनगर से दौलतपुर सड़क की मांग बहुत पहले से थी, जिसे बिहार सरकार ने पूरा किया. बीच में कुछ जगह जलजमाव की समस्या को भी समाधान कर लिया गया है. इस सड़क से बहुत से गांवों काे फायदा होगा. बबुरा से बिंदगांवा सड़क सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इसका निर्माण होने से बबुरा से लोग बिंदगांवा पहुंच जायेंगे. बिंदगांवा से फु़हा की सड़क कनेक्टिविटी है और फुंहा से कोईलवर सड़क भी पारित हो गयी है. जाम से निजात दिलाने के लिए इस सड़क का महत्व बढ़ जाता है. अब लोगों को बबुरा फोर लेन की जाम से मुक्ति मिल जायेगी. कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, अन्य पदाधिकारी, संवेदक तुलसी सिंह,संवेदक मंटु सिंह,भाजपा बड़हरा प्रभारी संजय कुमार सिंह, कोईलवर उतरी मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा, बड़हरा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडेय, जदयू बड़हरा प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल,हरेराम चंद्रवंशी, संतोष सिंह संटु,मुखिया अर्जुन सिंह, मथुरापुर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बबली सिंह, उज्ज्वल सिंह,पप्पु सिंह, संजीव पांडेय, रामबिहारी सिंह, सुनील कुमार, शैलेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अनंत सिंह,विक्की,हरिहर सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel