आरा.
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन के लिए बैठक की गयी. बैठक में युवा उत्सव को सुचारू, सुरक्षित और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. 27 नवंबर को महंत महिला महाविद्यालय में लोक नृत्य, लोक संगीत, भाषण, कविता लेखन, कहानी लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के आयोजन का निर्णय लिया गया एवं एक दिसंबर को साइंस इनोवेशन एग्जिविशन का आयोजन गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, भोजपुर में निर्धारित किया गया है. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, डीपीएम नमामि गंगे; प्राचार्य, इंजीनियरिंग कॉलेज, आरा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

