26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैव विविधता का क्षय मानव जाति के लिए गंभीर खतरा : डॉ विकास चंद्र

जैव विविधता अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सेमिनार का आयोजन

आरा.

जिला मुख्यालय के एमएम महिला कॉलेज के वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान के तत्वावधान में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम योजना का हिस्सा बनें रही, जो समस्त मानव समुदाय को जैव विविधता संरक्षण में भागीदार बनने के लिए प्रेरित करती है.

सेमिनार की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीना कुमारी ने की. उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि जैव विविधता केवल पर्यावरण से जुड़ा विषय नहीं है, यह मानव अस्तित्व और जीवनशैली से सीधा संबंध रखता है. इसे संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो विकास चंद्र, प्राध्यापक, (महाराजा कॉलेज) उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि जैव विविधता का क्षय मानव जाति के लिए गंभीर खतरा बनते जा रहा है. हमें प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को सीमित कर टिकाऊ विकास की दिशा में सोचना होगा. कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी सिंह, विभागाध्यक्ष, प्राणिशास्त्र विभाग ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया. उन्होंने जैव विविधता के शैक्षणिक और सामाजिक पक्षों को भी रेखांकित किया. सेमिनार में छात्राओं ने पोस्टर प्रजेंटेशन, निबंध लेखन, और पर्यावरणीय शपथ जैसी गतिविधियों में भाग लिया. इन प्रयासों का उद्देश्य युवाओं को प्रकृति से जोड़ना और उनमें संरक्षण की भावना विकसित करना रहा. छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. विशेष रूप से मधुरी कुमारी, अमृता कुमारी, कोमल कुमारी, श्रेया कुमारी, नैन्सी, वैभवी तिवारी एवं अंकिता कुमारी ने सक्रिय भागीदारी की. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये, जिसमें अंकिता कुमारी को प्रथम पुरस्कार, नैन्सी को द्वितीय पुरस्कार तथा वैभवी तिवारी एवं मधुरी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. डॉ राजबाला ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की बर्सर डॉ. सुप्रिया झा, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. स्मृति चौधरी, डॉ. सादिया हबीब, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. कुमारी शिल्पा, डॉ. रजनी नवसरिया, डॉ. शिखा, डॉ. निवेदिता तथा डॉ. अमरेश, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. आशा, डॉ. नेहा वर्मा, डॉ. राघव एवं श्री अमरजीत मिश्रा उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel