10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तरारी विस क्षेत्र में हुआ 76 सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता से बिहार हर क्षेत्र में कर रहा तरक्की :

आरा.

तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो प्रखंड के बचरी कॉलेज मैदान में ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा पथ सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के 76 पथों का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ. तत्पश्चात जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने की. कार्यक्रम में भाग लेने समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, खाद्य आपूर्ति मंत्री लेशी सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह पीरो पहुंचे.

आगत अतिथियों को विधायक विशाल प्रशांत ने अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया. वहीं ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी द्वारा युवा विधायक विशाल प्रशांत को मुकुट पहनाकर कम समय में क्षेत्र का इतना अधिक विकास करने के लिए शाबासी दी गयी. मौके पर विधायक ने कहा कि पिछले 9 माह में क्षेत्र का विकास जितना हुआ, उतना पिछले नौ सालों में भी नहीं हुआ था. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी समेत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के प्रति तरारी के जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं. मैंने चुनाव के समय जितने वायदे क्षेत्र की जनता से किये थे उसमें से बहुत से कार्य संपादित हो रहे हैं और कुछ लाइन में हैं. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. आज मुझे खुशी है कि तरारी जैसे सुदूर इलाके के गांवों में युवा विधायक विशाल प्रशांत के अथक प्रयास से 76 सड़कों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में मुझे शामिल होने और आपसब से रूबरू होने का अवसर मिला है. अपने पिता पूर्व विधायक सुनील पांडेय के कार्यकाल में खिंचे गए विकास की लकीर को इन्होंने आगे बढ़ाने का काम किया है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में आज महिला सशक्तीकरण पर जितना तेज गति से कार्य हो रहा है. आज उसकी चर्चा दूसरे राज्यों में भी हो रही है. वही समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि यहां के विधायक विशाल प्रशांत युवा और तेजतर्रार हैं. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र के विकास के लिए मेरे विभाग से जो भी कार्य होगा, वह प्राथमिकता के आधार पर होगा. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगो मे पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, युवा नेता शायण कुणाल समेत विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel