आरा. पवना थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में मंगलवार की देर रात बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग के मामले में मुख्य आरोपित गणेश कुमार उर्फ गणेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को धोबहा गांव पुल के पास पकड़ा. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक मैगजीन और एक खोखा भी बरामद किया. गिरफ्तार आरोपित धोबहा गांव निवासी रामसकल यादव का पुत्र है और जख्मी विकास कुमार का चचेरा भाई है. घटना के दौरान विकास कुमार के बेटे के बर्थडे पर घर पर आयोजित पार्टी में गणेश कुमार ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे विकास कुमार के दाहिने सीने में गोली लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था. जख्मी विकास कुमार ने अपने चचेरे भाई के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि मामले की जांच जारी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के मुख्य आरोपित को पकड़ने और घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. स्थानीय प्रशासन ने जख्मी के इलाज और मामले की गहन जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

