कोईलवर. अगिआंव विधानसभा सीट से भाजपा के महेश पासवान ने मात्र 95 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है. भाकपा माले के गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी के रूप में उनकी जीत के बाद श्रीपालपुर गांव सहित पूरे प्रखण्ड में उत्सव का माहौल बन गया. शुक्रवार की शाम टीवी पर परिणाम आते ही गांव में पटाखों की गूंज और मिठाई बांटने का सिलसिला शुरू हो गया. महेश पासवान कोइलवर प्रखंड के सुदूर श्रीपालपुर गांव के रहने वाले हैं और खेतिहर मजदूर हैं. भाजपा के लिए तीन दशकों से ग्रासरूट स्तर पर बिना किसी लोभ-लालच के काम कर रहे महेश पासवान की मेहनत, धैर्य और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा का इनाम उन्हें जनता ने दिया. परिणाम की घोषणा के अगले दिन प्रभात खबर के संवाददाता जब उनके घर पहुंचे, तो महेश पासवान अपने जर्जर घर के दरवाजे पर खटिया पर बैठ ग्रामीणों से आशीर्वाद और बधाई ले रहे थे. महेश पासवान ने कहा कि यह जीत अगिआंव की जनता की है और जनता ने विकास पर भरोसा जताया है. उन्होंने सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को पूरा करने का अपना वचन दोहराया. 1995 से भाजपा से जुड़े महेश पासवान ने प्रखंड बीससूत्री सदस्य, युवा मोर्चा सदस्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक विभिन्न जिम्मेदारियां निभायी हैं. वर्तमान में वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्य और भाजपा की नेशनल काउंसिल में भी सदस्य हैं. महेश पासवान की पारिवारिक स्थिति साधारण है. पत्नी मीरा देवी, पुत्र शिवम और पुत्री शिवांगी के साथ वे जर्जर घर में रहते हैं. आर्थिक संघर्षों और कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार जनसंपर्क और सामाजिक कार्यों के माध्यम से लोगों का विश्वास जीता. उनकी जीत के बाद अगिआंव और कोईलवर में लोग उनके कार्यशैली से आश्वस्त हैं. साथ ही स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि भाजपा की इस निष्ठावान और साधारण कार्यकर्ता को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए, ताकि क्षेत्र का विकास और बेहतर ढंग से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

