15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : झड़प के बाद गांव में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात

चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में चुनाव के दौरान उपजे विवाद और झड़प के बाद अब शांति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन ने इस घटना के बाद स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है.

आरा/सहार. चौरी थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में चुनाव के दौरान उपजे विवाद और झड़प के बाद अब शांति बहाल करने के प्रयास किये जा रहे हैं. प्रशासन ने इस घटना के बाद स्थिति को सामान्य बनाये रखने के लिए गांव में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है. चार प्रमुख स्थानों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है और यह व्यवस्था मतगणना तक जारी रहेगी. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया और पुलिस अधीक्षक राज की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. एसपी राज ने बताया कि शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पुलिस दो शिफ्टों में ड्यूटी करेगी. वर्तमान में गांव की स्थिति सामान्य है और सभी प्रयास शांति सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे हैं. गांव में हुए विवाद के बाद शुक्रवार को स्थिति सामान्य बनी रही. हालांकि पुलिस का कैंप शनिवार को भी एएसपी के नेतृत्व में जारी रहा. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच झड़प, मारपीट और पुलिस पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. अब तक इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी हैं. झड़प और हथियार बरामदगी पर कार्रवाई : गुलजारपुर गांव के दो युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला के बयान पर दोनों युवकों पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. घटना के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल और मोबाइल बरामद किया था. पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि दोनों युवक चुनावी विवाद में दूसरे पक्ष की मदद के लिए अवैध हथियार लेकर आये थे. इसके अलावा एएसआइ मुन्ना कुमार के बयान पर वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प के मामले में छह से सात नामजद और दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. झड़प के बाद एक पक्ष ने विरोध में दूसरे पक्ष का झंडा भी जला दिया था, जिससे मामले ने और तूल पकड़ा. पुलिस अब मामले में आरोपी लोगों की पहचान कर रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता जारी : गुरुवार को मतदान के दौरान दुलमचक गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी थी. इस झड़प के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के झंडे को जला दिया था, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया. शुक्रवार की सुबह, गुलजारपुर गांव के दो युवक पुलिस को देख कर भाग रहे थे, जिन्हें एक पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया था. आरोप है कि दोनों युवकों ने दूसरे पक्ष के खिलाफ मदद देने के लिए अवैध हथियारों का इस्तेमाल किया था. मारपीट के दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया था, लेकिन जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई की, दोनों युवक मौके से फरार हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अब मामलों की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बीच तनाव को कम करने की कोशिश कर रही है. शनिवार को दोनों पक्षों के बीच हल्की नोकझोंक की खबर आयी थी, लेकिन पुलिस की तैनाती और प्रशासन की ओर से किये गये प्रयासों से स्थिति को काबू में रखने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel