गड़हनी.
पशु मत्स्य संसाधन विभाग के बैनर तले गड़हनी प्रखंड अंतर्गत बड़ौरा पंचायत के रमडीहरा गांव में चलंत पशु चिकित्सा सह पशुपालक जागरूकता शिविर लगाकर 145 पशुओं का उपचार किया गया. शिविर पशु अस्पताल के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ चंद्रकांत कुमार निराला की देखरेख में लगाया गया था. कैंप में 145 पशुओं का उपचार कर निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया. डॉ चंद्रकांत निराला ने कहा कि कैंप का प्रमुख उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर सभी पशुधन की बीमारियों का पता लगाना एवं उनका उपचार समय पर उपचार करना है. साथ ही साथ प्रजनन संबंधी बीमारियों का उपचार व उसका जल्द निराकरण करना है. वहीं, कैंप में आये सभी पशुओं का गर्भ जांच, थनैला सहित कई लोगों का जांच कर उपचार किया गया और निःशुल्क दवा भी दिया गया. डाॅ निराला ने बताया कि प्रत्येक माह में प्रखंड के किसी एक गांव को चिह्नित कर वह कैंप लगाया जायेगा और पशुओं के रोगों का उपचार कर दवा दिया जायेगा. इस मौके पर पशु कर्मी महेंद्र प्रसाद, कमलेश पाल, संजू सिंह, राजीवरंजन मिश्रा व शिवानंद सिंह के साथ कई पशुपालक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

