17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली पछुआ हवा, ठिठुरा जनजीवन, पूरे दिन घरों में दुबके रहे लोग

भोजपुर जिले में गुरुवार को ठंड की स्थिति काफी गंभीर रही. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आरा. भोजपुर जिले में गुरुवार को ठंड की स्थिति काफी गंभीर रही. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार की रात्रि से ही आसमान कुहासों से ढंका रहा और गुरुवार सुबह 11 बजे तक कुहासे की वजह से दृश्यता महज तीन से चार फंट तक ही थी. इसके कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया था. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और पैदल यात्रियों के लिए चलना कठिन हो रहा था. ठंड ऐसी थी कि लोग मानो हवा में पानी बहता महसूस कर रहे थे. गलन और कनकनी से लोग त्राहिमाम कर रहे थे. हिमालय की बर्फ जैसी ठंडक ने लोगों को थरथर कांपने पर मजबूर कर दिया. कई लोग गर्म कपड़े पहनने के बावजूद भी ठंड को सहन नहीं कर पा रहे थे. सुबह 9 बजे से पहले अधिकतर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाये. ठंड के कारण पूरा भोजपुर कांप उठा और अधिकतर लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे. जो लोग काम से बाहर निकले, वे दोपहर बाद अपने घर लौट गये. बाजार में भी ठंड का असर दिखा और शाम तक सन्नाटा पसर गया. आम तौर पर रात 9 बजे तक खुला रहने वाला बाजार शाम में ही बंद हो गया. सड़कों पर लोग कम संख्या में दिखे और इलाके की सड़के सुनसान हो गयी. जिले में आर्द्रता 67 प्रतिशत रही और छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. ठंड और कुहास ने लोगों के जीवन को कठिन बना दिया और वाहन संचालन व पैदल चलने में भी काफी दिक्कतें आयीं. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे घरों में सुरक्षित रहें और अत्यावश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकलें.

नहीं हुए भगवान भास्कर नाथ के दर्शन

सुबह से शाम तक भगवान भास्कर नाथ के दर्शन नहीं हो पाये. इस कारण ठंड में और भी बढ़ोतरी हो गयी. गलन चरम पर पहुंच गयी. कई गर्म कपड़ों के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिल पा रही थी. संध्या 4 बजे तक किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों ने अपना काम सिमट कर निकलने में ही भलाई समझा. ठंड लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है. पूरे दिन सड़कों पर काफी कम संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. वही शाम होते ही सड़के सुनसान हो जा रही हैं.

बाजारों में नहीं पहुंच रहे हैं ग्राहक

पूरे दिन ग्राहकों से गुलजार रहने वाले बाजार लगभग सुनसान रह रहे हैं. ठंड के कारण ग्राहक बाजारों में नहीं पहुंच पाये. बहुत आवश्यक होने पर ही किसी तरह लोग बाजार में पहुंच रहे थे तथा आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर तुरंत घर वापस जा रहे थे, ताकि ठंड से बचा जा सके.

बच्चों-बूढ़ों को हो रही है काफी परेशानी : ठंड के कारण बच्चों एवं बूढ़ों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चे सर्दी के शिकार हो रहे हैं. वही बूढ़े कई तरह के रोगों से परेशान हो रहे हैं. डॉ केएन सिन्हा ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों एवं बूढ़ों पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. थोड़ी भी परेशानी होने पर चिकित्सक के पास ले जाएं तथा उनसे सलाह लें.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. खांसी, सर्दी, बुखार सहित अन्य मौसमी रोगों के मरीज सामान्य दिनों से 10 से 15% तक सदर अस्पताल में बढ़ गये हैं, वहीं अन्य सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में भी मरीज की संख्या बढ़ रही है. ठंड की स्थिति ऐसी है कि आदमी की कौन कहे दूसरे जीव भी परेशान हैं तथा अलाव का सहारा ले रहे हैं.

गरीबों के लिए अलाव बना सहारा

कनकनी व गलन से बचाव को लेकर गरीबों के पास और दूसरा कोई चारा नहीं है. बस अलाव ही उनका सहारा बन रहा है. वह भी निजी तौर से उपाय हो रहा है. ठंड से गरीब काफी परेशान हो रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें किसी तरह का सहारा नहीं मिल रहा है.

आलू की फसल को हो रही है क्षति : लगातार पड़ रही ठंड से आलू की फसल को क्षति हो रही है. इससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं. ठंड के कारण आलू में झुलसा रोग लग रहा है. महंगे बीज एवं खाद के बावजूद फसल की स्थिति को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं. इसके साथ अन्य पत्तेदार सब्जियों पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

सुबह 8:00 बजे के बाद ही विद्यालय संचालन का निर्देश

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ठंड को देखते हुए सरकारी या निजी विद्यालयों को सुबह 8:00 बजे से पहले नहीं संचालित किया जायेगा. इस पर निगरानी की जाये. यह व्यवस्था 25 दिसंबर तक रहेगी. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर से ही यह व्यवस्था लागू है, जो 25 दिसंबर तक जारी रहेगी. अभी तक कोई नया निर्देश जारी नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel