कोईलवर. थाना क्षेत्र के नगर के अतिव्यस्त शहीद कपिलदेव चौक पर शनिवार शाम बालू लोड करने जा रहे ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान आरा जिला स्कूल स्थित झोंपड़पट्टी निवासी 45 वर्षीय कृष्णा डोम के रूप में की गयी है. ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया. घटना के समय चौक पर लोगों की काफी भीड़ थी. स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव उठाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मृतक की पत्नी हबीबा ने बताया कि वह अपने पति के साथ मजदूरी करने के लिए कोईलवर इलाके में आती थी. शनिवार शाम भी मजदूरी के बाद आरा लौट रहे थे. सुरौधा कॉलोनी मोड़ के पास सड़क पार करते समय बबुरा की ओर से आ रही और बालू लादने चांदी की ओर जा रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक मृतक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उनके पांच साल के बेटे वीरा और एक साल का दुधमुंहा बच्चा घटनास्थल पर बदहवास पड़े रहे. घटना के आधे घंटे तक लोग चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने, मृतक परिवार को मुआवजा देने और नगर में ट्रकों के नो एंट्री की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम हटा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने ले गयी. इस हादसे ने नगरवासियों में सुरक्षा और ट्रकों के आवागमन को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

