25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैश्य समाज स्थापना काल से ही भाजपा को वोट देते आ रहा : राजू

वैश्य महासम्मेलन की तैयारी को लेकर की गयी बैठक

जगदीशपुर.

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वैश्य समाज की बैठक जगदीशपुर सरस्वती मार्केट सभागार में संपन्न हुई. अध्यक्षता आदित्य कुमार एवं संचालन माधव प्रसाद केसरी ने किया. बैठक में भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता उपस्थित थे, जिनको आदित्य कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

बैठक में 11 जुलाई को इ ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब कैनाल रोड डालमियानगर रोहतास में आयोजित होनेवाली वैश्य महासम्मेलन के तैयारी को लेकर एवं वैश्य महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. भाजपा के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज स्थापना काल से ही भाजपा को वोट देते आ रहा है क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सबको साथ लेकर चलने का काम करती है, जो राष्ट्रवाद की बात करती है. अतः 11 जुलाई को डालमियानगर में होनेवाले वैश्य महासम्मेलन में आने के लिए वीर कुंवर सिंह की धरती पर निमंत्रण देने के लिए आया हूं. आशा और विश्वास है कि आप वैश्य महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चट्टानी एकता का परिचय देंगे. बैठक में प्रमुख लोगों में आदित्य कुमार, राजकुमार पटवा, अर्जुन प्रसाद, शिवजी प्रसाद, गणेश सोनी, दीपू सोनी, भरत प्रसाद केशरी, संतोष कसेरा, रामकृष्ण प्रसाद, रजत कुमार सोनी, विनोद प्रसाद, संजय केशरी सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel