आरा.
पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मंगलवार को न्यू पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित की तथा उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया. इसी क्रम में उन्होंने कार्य के प्रति निष्ठा, व्यावहारिक दक्षता, विधिक ज्ञान एवं प्रभावी पुलिसिंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मॉडर्न पुलिसिंग के अंतर्गत साइबर अपराध, तकनीकी अपराध, यातायात व्यवस्था एवं अन्य समसामयिक विषयों पर भी प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को इन विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में संचालित जीविका दीदी की रसोइया मेस (भोजनालय) का भी निरीक्षण किया गया. इस दौरान भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, पौष्टिकता एवं स्वास्थ्य संबंधी मानकों का जायजा लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संतुलित, पौष्टिक एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

