आरा.
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आइसीडीएस द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पोषण अभियान के तहत एफआरएस की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने निदेशित किया कि सभी लाभार्थियों का एफआरएस कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण कराते हुए उन्हें नियमित रूप से पोषाहार की आपूर्ति सुनिश्चित करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर नल-जल योजना के माध्यम से स्वच्छ जल की सुविधा सुनिश्चित करने तथा जिन केंद्रों का स्वयं का भवन है, वहां शौचालय की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये गये. साथ ही सभी परियोजनाओं से कम-से-कम दो आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि की सूची शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इस माह में निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. पोषण ट्रैकर की अद्यतन स्थिति एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण के माध्यम से सभी गतिविधियों को लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वित करने पर विशेष जोर दिया गया. इस बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (बाल विकास परियोजना),बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक (पोषण अभियान) एवं जिला मिशन समन्वयक समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है