बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के महुआंव गांव निवासी पत्रकार कौशल मिश्रा सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में अपनी पुत्री समेत जख्मी हो गये. घटना में जख्मी पिता-पुत्री का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया. बताया जाता है कि पत्रकार अपनी पुत्री अक्षिता कुमारी का वाराणसी से इलाज कराकर ट्रेन से बिहिया स्टेशन पहुंचे और वहां से अपनी बाइक लेकर वापस गांव जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट के कारण सड़क पर गिरायी गयी मिट्टी के ढेर से बाइक टकरा गयी, जिससे पिता-पुत्री जख्मी हो गये. दोनों ही काफी देर तक सड़क पर गिरे रहे पर किसी ने भी मदद नहीं की. बाद में जैसे-तैसे घर पहुंचे और फिर वहां से बिहिया स्थित स्वास्थ्य केंद्र आकर इलाज कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है