9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारीगरों को अपने हुनर को बाजार की मांग के अनुरूप अपग्रेड करना जरूरी : मधु

जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जगदीशपुर.

नयका टोला, जगदीशपुर में उद्योग विभाग भोजपुर और जन विकास क्रांति के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय कारीगरों की काफी भागीदारी रही.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु कुमारी, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग भोजपुर ने कहा कि आज के समय में कारीगरों को अपने हुनर को बाजार की मांग के अनुरूप अपग्रेड करना अत्यंत आवश्यक है. भारत सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. योजना के तहत पंजीकृत कारीगरों को प्रमाणपत्र, 15,000 तक की आधुनिक उपकरण, मशीन की सहायता, और प्रथम बार 1,00,000 तक का ऋण भी प्रदान किया जा रहा है. इस अवसर पर जन विकास क्रांति के महासचिव डॉ हिमराज सिंह ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से जन विकास क्रांति द्वारा भोजपुरिया क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन किया गया है. इसका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर गैर-कृषि क्षेत्र में कार्यरत कारीगरों की आय में वृद्धि करना है. कारीगर इस कंपनी से जुड़कर अपने उत्पादों को आधुनिक बाजार की मांग के अनुरूप तैयार कर सीधे बाजार में बेच सकते हैं, जिससे उनकी आमदनी में उल्लेखनीय सुधार होगा. कार्यक्रम में उपस्थित कारीगरों ने योजना के लाभों की सराहना की और बड़ी संख्या में आवेदन के लिए उत्सुकता दिखाई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उद्योग विभाग भोजपुर के अखिलेश कुमार, कुमारी स्नेहा सिंह, विकास चौधरी, रामबचन सिंह, बक्शी विमलेश, मो. जावेद, धनजी सिंह, अभिषेक कुमार, गंगा राम सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel