आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड स्थित अप एवं डाउन लाइन के बीच ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के ज्योति खुड़िया थाना क्षेत्र निवासी विजय द्विवेदी के 20 वर्षीय पुत्र विक्की द्विवेदी के रूप में हुई है. मृतक दिल्ली में स्थित एक प्राइवेट कंपनी में करीब तीन वर्षों से कार्यरत था. वह ट्रेन से पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल घूमने जा रहा था. इसी दौरान आरा स्टेशन पर वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा रेल पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के पॉकेट में मिले डायरी से उसके परिजनों को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. परिजनों ने बताया कि विक्की तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके दो भाई विक्रम एवं गोलू हैं. मां रेखा देवी की कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

