13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत में शहरी आवास योजना की हुई समीक्षा

नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

जगदीशपुर. नगर पंचायत, जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना को लेकर कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने पूर्व के आवास योजना के लाभुकों सहित प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति एवं नये 2.0 के तहत किये गये सर्वे व प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली तथा समीक्षा के बाद सभी लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का टास्क कर्मचारियों को दिया. मुख्य पार्षद ने बताया कि आवास योजना के शुरू से लेकर अब तक कुल लाभुकों की संख्या 3153 है. आवास योजना के तहत पूर्ण रूप से मकान बना चुके कुल 1500 लाभुकों को पूर्ण भुगतान कर दिया गया है. शेष बचे 1653 लाभुकों के खाते में पैसा डालने के लिए विभाग स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इन सभी बचे लाभुकों को सीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में पैसा डाल दिया जायेगा. लाभुकों के खाते में पैसा डालने के लिए एक्सेल शीट के तहत पे आईडी बनाया जायेगा. पे आईडी में ही लाभुक को भुगतान किया जायेगा. वहीं 2.0 के तहत आवास योजना के लिए कुल 800 नये आवेदक प्राप्त हुए हैं. इसमें 219 लाभुकों का विभाग से अनुमोदन प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है. शेष 581 लाभुकों को स्वीकृति हेतु विभाग को भेजने का कार्य चल रहा है. मुख्य पार्षद ने कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि सर्वेक्षण के दौरान कोई भी योग्य लाभुक योजना से वंचित न रह जाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये. मुख्य पार्षद ने बताया कि आवास योजना की समीक्षा बैठक में कर्मियों को सभी लाभुकों की फाइल दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. विभाग से राशि प्राप्त होते ही लाभुकों को भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लाभुकों की शिकायत मिलने पर कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. मुख्य पार्षद ने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि हर जरूरतमंद को आवास योजना का लाभ मिले, मैं स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहा हूं और समय-समय पर समीक्षा बैठक भी करता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग से राशि प्राप्त होने के बाद सीधे लाभुक के खाते में पैसा डाल दिया जायेगा. अगर कर्मियों द्वारा पैसा डालने में किसी प्रकार की आनाकानी की जाती है और लाभुकों को परेशान किया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel