आरा.
तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी किशोर की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृत किशोर सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी स्व. विजय पासवान का 13 वर्षीय पुत्र अभय कुमार है. वह वर्ग आठवीं का छात्र था. इधर, मृतक के चाचा रूपेश पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम वह साइकिल से अपने गांव से देव बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था. उसी दौरान देव गांव स्थित चाचर पुल के समीप बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इसके बाद में मौजूद लोगों द्वारा उक्त बाइक सवार को पकड़ लिया गया. परिजन जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजन उसे पटना नहीं ले जाकर उसका इलाज धनुपरा स्थित निजी अस्पताल में करा रहे थे. बुधवार की दोपहर जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो निजी अस्पताल द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उसे पटना ले जाने की तैयारी में थे. तभी उसने दम तोड़ दिया. इसके पश्चात परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृत छात्र के बड़े भाई अभिषेक कुमार का 8 मई को तिलक था. उसके घर में उसके भाई के तिलक व बारात की तैयारी कर रहे थे. पूरे घर में उसकी शादी को लेकर शादी के खुशियों का माहौल था. तभी उसकी मौत की खबर मिलते ही घर के शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया. उसका तिलक भी कैंसिल हो गया. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने पांच भाई व बहन एक बहन में पांचवें स्थान पर था. मृत कि छात्र के परिवार में मां मीरा कुंअर व चार भाई अभिषेक, रजनीश, चुनचुन, उदय एवं एक बहन सरिता कुमारी है. घटना के बाद मृत छात्र के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां मीरा कुंअर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

