आरा
. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव में सोमवार की सुबह जहर खाने से युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान शहर स्थित निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. अवैध संबंध के कारण युवक द्वारा खुदकुशी करने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव स्व.बालेश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र अमित प्रसाद उर्फ अमित कुमार है. बताया जाता है कि सोमवार की रात घर में दोनों पति-पत्नी, बच्चे व उसकी एक बहन थी. उसी बीच पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जहर खा लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने सोमवार की रात दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इधर, पुलिस द्वारा बनाये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अमित की मौत जहर खाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. सूत्रों से जानकारी के अनुसार के पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है, जिसके कारण युवक द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अवैध संबंध होने के कारण उसके द्वारा जहर खाने की बात सामने आ रही है. जबकि की दूसरी तरफ बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र के बगेन गोला गांव निवासी मृतक की बहन नीतू देवी के द्वारा अपनी भाभी रीमा देवी एवं उसके प्रेमी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया गया है कि उसकी भाभी रीमा देवी का गांव के ही एक लड़के के साथ अवैध संबंध है. उसके व उसके प्रेमी के द्वारा मानसिक प्रताड़ना के कारण उसके भाई द्वारा जहर खाकर जान दी गयी है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के परिवार में पत्नी रीमा व दो पुत्र अंश, शिबू एवं एक पुत्री सलोनी है. घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

