आरा.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भोजपुर के तत्वावधान में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं देश की सेना का शौर्य एवं पराक्रम के उत्साहवर्धन के लिए एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी का नेतृत्व आइएमए भोजपुर के अध्यक्ष डॉ पी सिंह एवं सचिव डॉ विजय गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. प्रभातफेरी में आरा शहर के सम्मानित बुद्धिजीवी, चिकित्सक, खिलाड़ी एवं आम राष्ट्र प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया. सुबह करीब छह बजे प्रभातफेरी का शुभारंभ रेडक्रॉस सोसाइटी के भवन से हुआ. जो शहर के सिविल सर्जन आवास मोड, समाहारणालय, सिविल कोर्ट, नागरी प्रचारिणी मोड, होटल आरा ग्रांड, महिला कॉलेज, शहीद भवन मोड, महाराजा कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज होते हुए रेड क्रॉस भवन के समीप समाप्त हुआ. इस दौरान युवाओं की टोली आगे-आगे हाथों में तिरंगा झंडा लेकर चल रही थी. इस द्वारा लोगों ने भारत माता की जय, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये. इस दौरान रमना मैदान के चारों तरफ सिर्फ देश की आन-बान एवं शान राष्ट्रीय झंडा तिरंगा ही दिखाई दे रहा था. प्रभातफेरी में सभी जाति धर्म के तकरीबन एक हजार लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. देशभक्ति से ओतप्रोत केवल देशभक्तों की एक टोली, जो पूरे भोजपुर का प्रतिनिधित्व कर रही थी. प्रभातफेरी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुडे चिकित्सक डॉ. विकास सिंह, डॉ. आनंद रुंगटा, डॉ. बालाजी श्रीवास्तव, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ.अमरजीत कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. मधुकर प्रकाश, डॉ. अमित जयसवाल, डॉ. रोहित कुमार तिवारी, यशवंत नारायण सिंह, अभय विश्वास भट्ट, सुशील टाइगर, विजय कुमार, रामकुमार सिंह, अवधेश पांडेय, मजहर हसन, सफी खान, मो. अहमद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है