13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : ज्ञानपुर टापू में तब्दील, दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

प्रखंड अंतर्गत कायमनगर पंचायत का ज्ञानपुर गांव गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण टापू में तब्दील हो गया है.

कोईलवर. प्रखंड अंतर्गत कायमनगर पंचायत का ज्ञानपुर गांव गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण टापू में तब्दील हो गया है. गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैल जाने से एनएच और बांध की ओर जाने वाली सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. इससे लगभग दो हजार से अधिक आबादी प्रभावित हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों कृष्णा, अमित और विनोद ने बताया कि केशोपुर से दक्षिण की ओर गंगा का पानी चढ़ते हुए ज्ञानपुर तक पहुंच गया है. गांव को जोड़ने वाली सड़क पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है, जबकि एनएच की ओर जाने वाली सड़क पर लगभग पांच फुट पानी आ गया है. इस कारण छात्र, किसान और नौकरीपेशा लोग काफी परेशान हैं. लोगों को गहरे पानी में चलकर यात्रा करनी पड़ रही है. गांव के निचले इलाकों में लगे सब्जियों की फसल बर्बाद हो गयी है. राजस्व कर्मचारी सुप्रशांत ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी भर गया है. इससे लगभग 475 एकड़ से अधिक फसल जलमग्न हो चुकी है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

एनएच पर चढ़ा पानी :

इधर, कुसम्ही और गांगी नदी का पानी पसर कर पटना-बक्सर फोरलेन तक पहुंच गया है. मंगलवार की देर रात तक बाढ़ का पानी एनएच के कायमनगर ओवरब्रिज के लिंक सड़क पर चढ़ गया था. बाढ़ का पानी एनएच तक पहुंचने की स्थिति में एहतियातन एनएचएआइ द्वारा लिंक रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है.इधर इस बाबत अंचलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बताया कि बाढ़ से घिरे ज्ञानपुर के लोगों के लिए सरकारी स्तर पर दो नावों की व्यवस्था की गयी है जो लोगों को ले जाने ले जाने में मदद करेगी.पानी घटने के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. अंचल स्तर पर बाढ़ से निबटने की पूरी तैयारी की गयी है. किसी भी आपात स्थिति में अंचल स्तर से बाढ़पीड़ितों की हरसंभव मदद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel