आरा.
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर शनिवार को डीएम तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज समेत अन्य अधिकारियों ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर एवं कलेक्ट्रेट छठ घाट का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान छठ पूजा की सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग के कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को छठ व्रतियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ताकि छठ महापर्व के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का असुविधा नही हो और पर्व सकुशल संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

