24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gangwar in Ara: बिहार में बात बात पर चल रही गोली, आरा में सिगरेट के लिए दो लोगों की हत्या

Gangwar in Ara: रतनाढ़ गांव में यह गैंगवार हुआ है. दोनों मृतक आपराधिक चरित्र के थे. मृतकों में दोनों पक्षों का एक-एक आदमी शामिल है. दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरातफरी मच गई.

Gangwar in Ara: आरा. बिहार में आजकल बात बात पर गोली चल रही है. हत्याएं ऐसे हो रही हैं मानो धक्का-मुक्की की घटना हो. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव में एक मामूली विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान मांझिल यादव उर्फ चंदन यादव (38) और मो. सोनू के रूप में हुई है. वैसे पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी राज, एएसपी परिचय कुमार, गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार और आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. एएसपी परिचय कुमार ने बताया, “आपसी विवाद में दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है. मामले की गहन जांच की जा रही है.”

बहस के बीच सीने में उतार दी गोली

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार कर देर शाम रतनाढ़ गांव में सतीश साह की अंडा दुकान के पास मो. सोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ मोबाइल पर आईपीएल का फाइनल मैच देख रहा था. उसी समय चंदन यादव अपने दोस्तों के साथ दुकान पर पहुंचा और सोनू से चखना और सिगरेट लाने को कहा. सोनू के मना करने पर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर चंदन और उसके दोस्तों ने सोनू को धक्का देकर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दौड़ा दौड़ा कर मारी दो गोली

सोनू की हत्या के बाद उसके दोस्तों ने जवाबी कार्रवाई में कमर से पिस्टल निकाली और चंदन को पहले पेट में गोली मार दी. जख्मी हालत में भाग रहे चंदन को दौड़ा-दौड़ा कर दो और गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई. चंदन को एक गोली दाहिने सीने, एक दाहिने जांघ और एक पैर में लगी थी. चंदन यादव बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था और अपने बेटे के जन्मदिन के लिए आठ दिन पहले गांव आया था. जन्मदिन के अवसर पर घर में पूजा-पाठ और धूमधाम से उत्सव हुआ था. दूसरी ओर, सोनू ने हाल ही में इंटर की पढ़ाई पूरी की थी.

बेंगलुरु से गांव आया था चंदन

चंदन के छोटे भाई कुंदन यादव ने बताया, “भइया बेटे के जन्मदिन के लिए बेंगलुरु से आए थे. मंगलवार रात दोस्तों के साथ अंडा खाने गए थे. दुकान पर गाली-गलौज कर रहे लोगों को मना करने पर विवाद हुआ और कल्लू मियां, उनके दो बेटों और दोस्तों ने मिलकर भइया को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी.” सोनू के पिता कल्लू मियां ने बताया, “मेरा बेटा दुकान पर मैच देख रहा था. चंदन और उसके दोस्तों ने उससे चखना और सिगरेट लाने को कहा. सोनू के मना करने पर गाली-गलौज हुई. विरोध करने पर चंदन और उसके दोस्तों ने सोनू को गोली मार दी.”

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel