15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : पावर सब स्टेशन में लगी आग, लाखों का नुकसान, बिजली आपूर्ति बाधित

पावर सब स्टेशन के ट्रांसफाॅर्मर में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 10 एमबीए के ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और लाखों रुपये का नुकसान हुआ.

जगदीशपुर. पावर सब स्टेशन के ट्रांसफाॅर्मर में शुक्रवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. 10 एमबीए के ट्रांसफाॅर्मर में लगी आग के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई और लाखों रुपये का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की दो बड़ी गाड़ियां और तीन छोटी गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बन गया. पावर सब स्टेशन के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और कई लोग अपने मोबाइल कैमरे से तस्वीरें और वीडियो बनाते देखे गये. घटनास्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना आग बुझाने के लिए अथक प्रयास किये. जगदीशपुर के सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने बताया कि आग के कारण ट्रांसफाॅर्मर और उसके आसपास के वायर का भी काफी नुकसान हुआ है. एमआरटी की टीम पावर सब स्टेशन पर पहुंच कर नुकसान का आकलन कर रही है. इस बीच, दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहने के बाद संध्या समय हेतमपुर ग्रिड से कनेक्ट कर देर शाम तक नगर के लिए बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. सूत्रों के अनुसार, ट्रांसफार्मर की गारंटी पीरियड में होने के बावजूद इसे ठीक करने की कोशिश की जा रही है. लाइनमैन का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर को सही कर दिया जायेगा. इस घटना से नगरवासियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन राहत की बात है कि अब बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel