कोईलवर. रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बभनौली हाइस्कूल के समीप जेल से छूटकर आये हत्यारोपित को हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मारने के आरोप में पुलिस ने जख्मी के बयान पर पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बता दें कि कोईलवर के वार्ड चार निवासी नागेंद्र राय को रविवार देर शाम गोली मार दी गयी थी. इस घटना में वह बाल बाल बच गया था. गोली उसके दाहिने हाथ को आरपार कर निकल गयी थी. इस कांड में जख्मी नागेंद्र यादव ने पांच नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इस बाबत थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने बताया कि गोलीकांड में जख्मी के बयान पर पांच नामजदों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में नगर पंचायत कोईलवर के वार्ड चार निवासी योगेंद्र यादव, इंदल यादव, नेपाली यादव, देव कुमार राय उर्फ डमडम यादव और गामा यादव को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि घटना कारित किये जाने के बाद सभी घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. मालूम हो कि गोली लगने के बाद जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में नागेंद्र यादव द्वारा दिये गये बयान के अनुसार रविवार की शाम नागेंद्र यादव पचैना स्थित अपने बहन के घर से अपने भाई के ससुराल दुर्जनचक में रह रही अपनी पत्नी से मिलने बाइक से जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने नागेंद्र को गोली मार दी थी. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया था, जहां वह इलाजरत है. मालूम हो कि बीते जनवरी में देव कुमार राय उर्फ डमडम यादव के पुत्र रोहित कुमार की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में डमडम यादव के बयान पर नागेंद्र यादव, विशाल कुमार, विकास और अविनाश समेत सात पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस इस घटना को आपसी रंजिश से जोड़ देख रही है और पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

