आरा.
बड़हरा थाने में जब्त करीब 15 कार्टन अंग्रेजी शराब बेच दी गयी है. तीन कार्टन शराब बेचने के लिए थाना कैंपस में ही छुपा कर रखी भी गयी थी. उसे जब्त कर लिया गया है. थाने के प्राइवेट चालक पर ही शराब बेचे जाने का आरोप है. उस मामले में प्राइवेट चालक राम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है. चालक राम कुमार थाना क्षेत्र के लाला के टोला गांव का रहनेवाला है. वह काफी दिनों से प्राइवेट तौर पर थाने की गाड़ी चलाता था. इस मामले में थाने के निलंबित अपर थानाध्यक्ष दारोगा राजीव कुमार के अलावे पीटीसी राजीव कुमार की काफी भूमिका भी संदिग्ध है. दोनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. दारोगा विनोद कुमार की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार को जानकारी मिली कि थाने में जब्त 15-20 कार्टन अंग्रेजी शराब प्राइवेट चालक द्वारा बेच दी गयी है. कुछ शराब अभी थाना कैंपस में छुपा कर रखी गयी. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के आदेश पर कोईलवर सर्किल विजय भारती के नेतृत्व में जांच की गयी. उस दौरान थाना कैंपस में खड़ी एक कार से तीन कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पूछताछ में अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं पीटीसी द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया.खोजबीन के क्रम में प्राइवेट चालक राम कुमार भी गायब मिला.जांच में पाया गया कि थाने जब्त करीब 15 से 17 कार्टन अंग्रेजी शराब प्राइवेट चालक द्वारा बिना किसी अनुमति के अपनी निजी गाड़ी से ले जाकर बेच दी गयी है. इधर, जब्त शराब बेचे जाने का मामला सामने आने के बाद एसपी राज की ओर से अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार और पीटीसी राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश भी दिया गया है. एसपी के अनुसार जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस के अनुसार शराब 12 जुलाई की सुबह सिरिसिया गांव किनारे से पांच लग्जरी कार से जब्त की गयी थी. फायरिंग के बाद पटना और भोजपुर के पांच तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है