आरा. श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में शनिवार को चार दिवसीय श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ. मुनिश्री 108 विशल्यसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में एवं प्रतिष्ठाचार्य पं विजय कुमार जैन शास्त्री हस्तिनापुर और पं सतेंद्र कुमार जैन कटनी के मार्गदर्शन में प्रातः समय में भव्य घटयात्रा निकाली गयी. यह यात्रा बैंड-बाजा के साथ चंद्रप्रभु मंदिर से निकलकर महाजन टोली स्थित श्री पंचायती मंदिर तक पहुंची, जहां जलभरी कर पुनः मंदिर वापस आयी. इसके बाद मंडल शुद्धि, वेदी शुद्धि और सौभाग्यशाली पात्रों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. भगवान जिनेंद्र प्रभु का भक्तिपूर्वक जलाभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न किया गया. महोत्सव के दौरान ध्वजारोहरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मण्डप प्रतिष्ठा, याज्ञ मंडल विधान जैसे धार्मिक अनुष्ठान हुए. संध्याकालीन कार्यक्रम में आरती, गर्भ कल्याणक, इंद्र सभा, रत्न वृष्टि, स्वप्न दर्शन और माता की गोदभराई जैसे भव्य आयोजन हुए. इस महोत्सव में सौंधर्म इंद्र-इंद्राणी रूपाली-नीरज किशोर जैन, माता-पिता शशि-शैलेंद्र जैन, कुबेर इंद्र सपना-अनीश जैन सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने कार्यक्रम की सफलता की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

