आरा. गेहूं खरीदारी की धीमी प्रगति से किसान परेशान हैं. शादी विवाह के मौसम में किसानों की स्थिति का बिचौलिया लाभ उठा रहे हैं. अभी तक सभी गेहूं क्रय केंद्र सक्रिय नहीं हो पाए हैं. महज 30 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हो सकी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों से खरीदारी के लिए सरकार ने तिथि निर्धारित की है. तैयारी नहीं होने के कारण गेहूं की खरीदारी नहीं हो पा रही है. ऐसे में किसानों के बीच मायूसी का माहौल है. रैयत एवं गैर रैयत दोनों तरह के किसानों से गेहूं की खरीदारी की जायेगी.
अभी तक 120 क्रय केंद्र का किया गया है चयनजिले में किसानों से गेहूं की खरीदारी को लेकर सहकारिता विभाग द्वारा अभी तक 120 क्रय केंद्र का चयन कर लिया गया है. जबकि शुरुआती दौर में मा 46 क्रय केंद्रों का चयन किया गया था. अभी तक 15 क्रय केंद्र जिले में सक्रिय हो गये हैं. जबकि 17 किसानों से 502 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गयी है. हालांकि 12 दिनों में इतनी कम खरीदारी से किसान परेशान हैं.6530 एमटी गेहूं खरीदारी का निर्धारित किया गया है लक्ष्य :
जिले में वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए प्रशासन द्वारा किसानों से गेहूं खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस वर्ष 6530 एमटी गेहूं की खरीदारी किसानों से की जायेगी. 15 जून तक सरकार द्वारा गेहूं की खरीदारी की जाएगी. गेहूं खरीद होने के 48 घंटे के अंदर किसानों को राशि भुगतान का लक्ष्य है. जिले में 98764 हेक्टेयर में निर्धारित किया गया था गेहूं बोआई का लक्ष्य : भोजपुर जिले में 98764 हेक्टेयर में गेहूं की फसल की बुवाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. वहीं वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं उत्पादन का लक्ष्य 11.5 लाख टन रखा गया है.क्या कहते हैं आरा सदर बीसीओ
अभी गेहूं की कटनी चल रही है. कई जगह कटनी नहीं हो पायी है. फिर भी क्रय केंद्रों को सक्रिय किया गया है. विभाग किसानों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.अखिलेव कुमार, आरा सदर, बीसीओ
पिछले वर्षों में निर्धारित समर्थन मूल्य2021 में 1900 रुपये प्रति क्विंटल2022 में 2015 रुपये प्रति क्विंटल2023 में 2125 रुपये प्रति क्विंटल2024 में 2275 रुपये प्रति क्विंटल2025 में 2425 रुपये प्रति क्विंटलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

