15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्स में धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान

खेत में धान की फसल जलाकर किसानों ने जताया विरोध, दी आत्मदाह की चेतावनी

पीरो.

पैक्स में किसानों के धान की फसल की खरीदारी नहीं किये जाने से नाराज नारायणपुर पंचायत अंतर्गत बैसाडीह गांव के दर्जनों किसानों ने गुरुवार को अपने खेत में ही फसल को जलाकर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि कटनी के बावजूद पैक्स के माध्यम से धान की खरीद शुरू नहीं की गयी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है.

आक्रोशित किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले 10 दिनों के भीतर धान की खरीद नहीं हुई, तो वे सड़क पर धान रखकर उसे जलायेंगे और उस पर आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर जानबूझकर धान खरीद में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. गांव के 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान राधा मोहन उपाध्याय ने बताया कि उनके 2000 से अधिक जनसंख्या वाले गांव में 1377 मतदाता हैं. हर साल 1200 एकड़ में खेती होती है. इस बार भी हुई है. करीब 8000 क्विंटल धान हुआ है, जो खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है. यहां पैक्स अध्यक्ष चितरंजन सिंह धान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलते हैं कि ना खायेंगे,ना खाने देंगे. सरकारी सिस्टम किसानों के खून को चूस लेता है. किसानों की दुर्दशा क्यों हो रही है. यहां के सरकारी सिस्टम पूरी तरह फेल है. यहां बिचौलिया हावी है, उनके माध्यम से गोदामों में बोरे भरे जा रहे हैं. किसान राकेश ने बताया कि पिछले 15 दिनों से काटकर धान खलिहान में रखा हुआ है, लेकिन धान लेने वाला कोई नहीं है. अगर समय सीमा के अंदर धान नहीं खरीदा जायेगा तो खलिहान में रखे धान को सड़क पर रखकर आग लगा देंगे और उसी आग में कूदकर आत्मदाह कर लेंगे. उप मुखिया निशांत कुमार उपाध्याय ने कहा कि यहां के पैक्स अध्यक्ष धान नहीं ले रहे हैं. सभी किसानों के खेत से धान काटकर 20 दिनों से खलिहान में रखा हुआ है. बिचौलिया के माध्यम से दो तीन लोगों का धान लिया गया है. बाकी किसानों को छोड़ दिया गया है. हमलोगों ने पीरो एसडीओ से लिखित आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel