पीरो.
अनुमंडल मुख्यालय से सटे ऐतिहासिक बहरी महादेव धाम में चल रहे श्री सूर्य नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी तादाद में भक्तजन पहुंचे थे. श्री-श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के निर्देशन में संपन्न इस 11 दिवसीय अनुष्ठान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में बरौली, जगदीशपुर पाठक, रजेयां, मोथी, बधउड़ नारायणपुर, लहराबाद, पुरैनीकलां, पेट्रोलियम, लहठान सहित आसपास के गांवों से लोगों ने सहभागिता की. सोमवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात बुधवार को भंडारे आयोजित किया गया था. भंडारे में प्रसाद वितरण की शुरुआत सुबह से ही हो गयी जो देर शाम तक जारी रही. इस दौरान हल्का बूंदा-बांदी के बावजूद लोगों ने श्रद्धापूर्वक कतार में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया. लोगों को प्रसाद वितरित करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति के अलावे स्नेही टोला, संभल टोला, जगदीशपुर पाठक, रजेयां, बरौली आदि गांवों के नवयुवक तत्पर दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

