बड़हरा.
विधानसभा अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव स्थित गौलक्षनी स्टेडियम में स्व रणधीर सिंह फुटबॉल महा मुकाबला का शुभारंभ हुआ. गुरुवार की देर शाम फुटबॉल मुकाबला बड़हरा एलेवन बनाम दौलतपुर टीम के बीच खेला गया, जहां हाफ टाइम के पूर्व बड़हरा इलेवन ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की. मैच का आयोजन स्व रणधीर सिंह की स्मृति में उनके पुत्र पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ””राजापुरवाले ”” के नेतृत्व में आयोजित हुआ. जिले में फुटबॉल का महा मुकाबला का उत्सव का आगाज ऐतिहासिक रहा. यह खेल 29 मई से एक जून तक चलेगा. रणविजय सिंह फुटबॉल महामुकाबला अब जिले के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक बन गया है. उद्घाटन पर रणविजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर आयोजन की शुरुआत की और युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व व टीम भावना का संदेश दिया. खिलाड़ियों ने खेल भावना और उत्साह से भरपूर प्रदर्शन किया. इस खेल में बड़हरा, कोईलवर, बिहिया, शाहपुर, जगदीशपुर, गड़हनी, अगिआंव, चरपोखरी और आरा सहित कई प्रखंडों से भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. संपूर्ण धमार क्षेत्र खेल के उत्सव के रंग में रंगा दिखा. फुटबाल महाकुंभ को देखकर दर्शकों ने बताया कि पहली बार बड़हरा में इतना भव्य आयोजन देखा. माहौल किसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से कम नहीं था. रणविजय सिंह ने सच में बड़हरा को गौरव दिलाया है. पूर्व एमएलसी रणविजय सिंह ने भोजपुर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र सिंह को सम्मानित किया. इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइकिल प्रदान की जायेगी. द्वितीय पुरस्कार के रूप में एलइडी टीवी व सांत्वना पुरस्कार के रूप में बैग और वाटर बोतल खिलाड़ियों को प्रदान किया जायेगा. गड़हनी के पूर्व खिलाड़ी विनोद यादव ने कहा विजेता टीम को रणविजय सिंह ने ट्रॉफी, मेडल, फुटबॉल किट और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है