कोईलवर.
प्रखंड के नरही में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और श्री मां काली प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन बुधवार से शुरू हो गया. इस कड़ी में 21 मई को जलयात्रा के साथ ज्ञान यज्ञ का विधिवत प्रारंभ हुआ. आयोजन समिति ने बताया कि प्रखंड के चांदी थाना के नरही देवी मंदिर के प्रांगण में परम संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य परम पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के मंगलमयी कृपा से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सह श्री मां काली प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के तहत पहले दिन 21 मई बुधवार को जलभरी यात्रा के साथ विधिवत प्रारंभ होगा. वहीं, 28 मई बुधवार को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान प्रखंड समेत आसपास के इलाके के हजारों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है