25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशी और दुख मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है : श्याम सुंदर जी महाराज

महायज्ञ के पांचवें दिन हल्दी महोत्सव के साथ किया गया नगर भ्रमण

अगिआंव.

प्रखंड के अगिआंव स्थित कैनाल पथ पर आयोजित सात दिवसीय श्रीसूर्य नारायण प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के पांचवें दिन भगवान भास्कर की हल्दी महोत्सव कार्यक्रम के साथ नगर भ्रमण किया गया. इस दौरान भगवान भास्कर की प्रतिमा पर भक्त श्रद्धालुओं ने हल्दी का लेपन किया.

इसके बाद स्वच्छ जल से मूर्ति को स्नान कराया. इसके बाद महिला, पुरुष सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सूर्य नारायण की जयकारा के साथ नगर भ्रमण किया. भगवान भास्कर के जयकारा से अगिआंव गुंजायमान हुआ. नगर भ्रमण यात्रा अगिआंव सूर्य मंदिर से शुरू हुआ और गांव के गलियों और सड़कों से होते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंचा. यात्रा में शामिल स्टार क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह, उपाध्यक्ष शंकर यादव सचिव संजय शर्मा, योगिंद्र पंडित, सरयू सिंह ,रामनारायण शर्मा , मणिकांत सिंह, रविकांत सिंह, रमाकांत सिंह, अप्पू शर्मा, नवीन सिंह, तलकेश्वर सोनी, आनंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पहाड़ी सिंह, संतोष सिंह ,रमेश पासवान , मुन्ना पंडित सहित समस्त ग्रामवासी थे. इसके बाद शाम में निर्धारित समय पर श्री श्याम सुंदर जी महाराज जी ने कथा का आयोजन किया. अपने कथा के माध्यम से महाराज जी ने कहा कि ””खुशी और दुख ”” मनुष्य के स्वभाव पर निर्भर करता है. दुख में भी व्यक्ति चाहे तो खुश रह सकता है और खुशी में भी लोग दुखी दिखते है. वास्तव में जो व्यक्ति दिखावा के दुखी रहते है वे मूलतः दुख से घिरे रहते है. इसके बाद महाराज जी ने कृष्ण जन्मोत्सव और भगवान विष्णु के बामन अवतार की कथा का आयोजन किया.

यज्ञस्थल पर चिकित्सा सुविधा: अगिआंव महायज्ञ स्थल पर अन्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा भी दी गयी है. अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ के दौरान को व्यक्ति चोटिल होते हैं, तो उपस्थित चिकित्सक उनकी खास देखरेख करेंगे. हालांकि ऐसी कोई घटना अभी तक नहीं हुई है. यज्ञस्थल पर देवताओं की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र : कमेटी के माध्यम से इस महायज्ञ में सभी देवताओं को याद किया गया है. इस तरह पोखर के किनारे किनारे करीब 52 देवी देवताओं की प्रतिमा सजाया है जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है. लोग वहां भी पूजन अर्चन कर सेल्फी ले रहे है. यज्ञशाल परिभ्रम में सुबह 12 बजे तक बहुत भीड़: यज्ञशाला स्थल पर परिभ्रमण के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है वहीं करीब 12 बजे तक भीड़ देखी जा रही है. दूर दूर से लोग महायज्ञ में शामिल होने आ रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel