उदवंतनगर.
ऐतिहासिक बाबा लंगटनाथ धाम में सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन जोरों पर है. पद्मनाभ स्वामी के सानिध्य में आयोजित रुद्र महायज्ञ का आयोजन बाबा लंगटनाथ धाम क्षेत्र में किया जा रहा है. यज्ञ मंडप व संतों के आवासन को लेकर कुटिया निर्माण कार्य प्रगति पर है. यज्ञ समिति के सदस्य विभिन्न गांवों में घुम घुम कर सहयोग राशि जुटा रहे हैं. यज्ञाधीश ने बताया कि 4 जून को जलभरी के साथ रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ होगा जो 10 मई को भंडारे के साथ संपन्न होगा. गडहा,जैतपुर, सोनपुरा, असनी, उदवंतनगर, बेहरा, डेहरी, बसवरिया टोला, रघुपुर, भूपौली, कौरा, बीरमपुर, इंद्रपुरा, ज्ञानपुरा, मसाढ़ ,नवादावेन, करन टोला, ध्वजा टोला, कसाप सहित समस्त क्षेत्रीय ग्रामवासी यज्ञ में सहयोग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है