आरा
. जिले में सोमवार को न्यू पुलिस लाइन में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 971 में से 309 अभ्यर्थी दौड़ में सफल हुए. जबकि एक हाइट व चेस्ट में छट गया. चौथे दिन दौड़ में 309 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. एसपी, होम गार्ड कमाडेंड समेत कई अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान काफी मुसतैद रहे. बता दें कि भोजपुर जिले में 511 पदों के लिए बहाली हो रही है. जिले के 38678 अभ्यर्थियों में से पुरुष 33906 और महिला समेत थर्ड जेंडर, 4772 हैं. पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 25 दिनों तक चलेगी. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर 42 दंडाधिकारी समेत पुलिस बल के जवान तैनात थे. पुलिस अधिकारियों के लिए अलग- अलग टेंट पंडाल बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

