आरा.
पिछले चार दिनों से साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के द्वारा मझौंवा हवाई अड्डा मैदान पर आयोजित 46वीं सीनियर, 44वीं जूनियर, 40वीं सब जूनियर राष्ट्रीय साइकिल पोलो प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ. इसकी जानकारी देते हुए ऑल बिहार साइकिल पोलो एसोसिएशन के प्रदेश सचिव चंदन पांडेय ने बताया कि सब जूनियर वर्ग के फाइनल का खिताब केरल को हरा कर उत्तर प्रदेश ने जीता. जबकि कांस्य पदक छत्तीसगढ़ की टीम को मिला. वहीं, जूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ ने पश्चिम बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता. जबकि बंगाल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उत्तर प्रदेश ने जूनियर का कांस्य पदक प्राप्त किया. इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक राकेश ओझा ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए साइकिल पोलो खेल को अपना हर संभव सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया. वहीं, विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया. इसे लेकर श्री पांडेय ने बताया कि भोजपुर की इस गौरवमय धरा पर पिछले चार दिनों से 25 राज्यों की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इसके पूर्व आज के प्रतिस्पर्धा की शुरूआत करते हुए निदेशिका डॉ कांति सिंह, आचार्य दया शंकर पांडेय, साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव दिनेश सर्वे, राज्य संघ के अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश सिंह एवं डॉ कुमार विजयेश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर साइकिल पोलो फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुवेंद्रु मलिक, सैफ, सबदन पांडेय, अब्दुला सिद्दीकी रेफरी बोर्ड के चेयरमैन एमएल नायक, जी चंदर राव, आरके मोहंती, रोहित कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार, अखिलेश यादव, मिलिंद पटले, प्रमोद तिवारी, अजय भावे सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

