18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 मीटर बालक दौड़ में आशीष कुमार ने मारी बाजी

जगजीवन कॉलेज, आरा में विश्व एथलेटिक्स दिवस पर खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आरा.

अधिक्रीड़ा परिषद, जगजीवन कॉलेज, आरा द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस के अवसर पर कॉलेज स्थित खेल मैदान में भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, के अलावा 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आभा सिंह ने किया.

इस प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ और 200 मीटर दौड़ में क्रमश: आशीष कुमार यादव और मधु पांडे, ऊंची कूद में आशीष कुमार यादव और निशा कुमारी, लंबी कूद में रितिक सिंह और निशा कुमारी, गोला फेंक में नवनीत तिवारी और विशु कुमारी तथा भाला फेंक के बालिका वर्ग में निशा कुमारी, चक्का फेंक के बालिका वर्ग में विद्या कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के ओवर आल चैंपियन बालक वर्ग में आशीष कुमार यादव तथा बालिका वर्ग में निशा कुमारी को घोषित किया गया. अंत में कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अभज सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर अधि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार शर्मा पीटीआई पवन मिश्रा डॉक्टर संजय कुमार राय श्री अनिल कुमार सिंह श्री विश्वनाथ सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel