गड़हनी.
अगिआंव विधानसभा सुरक्षित सीट में चुनाव संपन्न कराने को लेकर बुधवार को गड़हनी डिस्पैच सेंटर आरडीएम हाइस्कूल से इवीएम व चुनाव सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी ने बूथों के लिए रवाना हो गये. बता दें कि अगिआंव विधानसभा अंतर्गत कुल 326 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें गड़हनी में 98 एवं चरपोखरी में 97 व अगिआंव में 131 बूथ बनाये गये हैं. अगिआंव विधानसभा के गड़हनी प्रखंड में कुल 76304 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 40812 एवं महिला 35492 हैं. वहीं, अगिआंव विधानसभा को 39 सेक्टर में बांटा गया हैं, जिसमें गड़हनी में 11 चरपोखरी में 11 एवं अगिआंव में 17 सेक्टर बनाये गये हैं. वहीं गड़हनी में महिलाओं के लिए दो स्पेशल मतदान केंद्र व एक मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया हैं. वहीं गड़हनी प्रखंड में 36 अतिसंवेदनशील बूथ एवं 59 सामान्य बूथ हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

