13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहिया नगर में चलाया गया नामांकन अभियान

बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेश राम एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बिहिया नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर एवं अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन अभियान चलाया गया.

आरा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया नामांकन अभियान. बिहिया नगर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वेश राम एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में बिहिया नगर के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर एवं अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन अभियान चलाया गया. प्रधानाध्यापक सर्वेश राम ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कोड 09, 11, 12 एवं 15 का भ्रमण कर आंगनवाड़ी में छह वर्ष या इससे ऊपर वाले बच्चों के बारे में जानकारी ली गयी एवं उनके माता-पिता एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिका से नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया गया. इसके साथ ही वार्ड नंबर 06, 07 एवं 08 का भ्रमण किया गया एवं छह वर्ष एवं उससे ऊपर वाले अनामांकित बच्चों के बारे में जानकारी ली गई एवं उन्हें नामांकन कराने के लिए उनके माता-पिता/अभिभावकों से कहा गया. आज ही दो आंगनबाड़ी केंद्रों के चार बच्चों का वर्ग एक में नामांकन कन्या मध्य विद्यालय बिहिया में किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार बिहिया प्रखंड में नामांकन अभियान के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों,महादलित टोलों के साथ-साथ पोषक क्षेत्र में नामांकन अभियान चलाया जा रहा है. नामांकन अभियान दल में शिक्षिका कुमारी अनिता शर्मा, तृप्ति सिंहा, सुनीता कुमारी एवं रश्मि कुमारी थी. गनामांकन को लेकर शिक्षकों ने निकाली प्रभातफेरी ड़हनी. जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार नामांकन को लेकर प्रवेशोत्सव विशेष अभियान के तहत शुक्रवार के सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गड़हनी के सभी शिक्षक एवं सभी शिक्षिका तथा छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. साथ ही विद्यालय क्षेत्र के सभी महादलित माझी टोला में अभिभावक से संपर्क कर विद्यालय में बच्चों को नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया. शिक्षा विभाग का आदेश था कि जो भी बच्चे आंगनबाड़ी में बढ़ते थे और उनका उम्र 6 साल हो गया. उनका नामांकन विद्यालय के वर्ग 1 में किया जाये. जिससे महादलित व गरीबों के बच्चे अधिक से अधिक साक्षर बनकर अपने पैरों पर खड़े हो. नामांकन प्रवेशोत्सव पखवारा 1 अप्रैल से चलाया जा रहा है और 15 अप्रैल तक चलेगा. लेकिन अभी तक बहुत कम बच्चों ने नामांकन कराया था. इसलिये ये विशेष प्रवेशोत्सव अभियान आज चलाया गया. इस अभियान में प्रधानाध्यापक ओमनारायण साह, वरीय शिक्षक तसउवर हुसैन, विष्णु शंकर सिंह, अरविंद मिश्र, अरविंद उपाध्याय शिवानी बरनवाल, रमेश कुमार, प्रकाश कुमार, प्रभाशंकर, अनिल कुमार, अंशिका सिंह, सविता कुमारी चंदन कुमार, शिक्षासेवी शाहीन कौसर, जावेद अली, विमला देवी शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel