आरा.
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन चौकस है. चुनाव को मद्देनजर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान मतदान दलों के प्रस्थान से संबंधित संपूर्ण लॉजिस्टिक व्यवस्था, वाहनों की उपलब्धता, सामग्री वितरण काउंटर, रूट चार्ट, मतदान सामग्री डिस्पैच (वितरण) प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंधन एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की स्थिति का विस्तार रूप से समीक्षा की गयी और संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

