आरा
. बालिका प्लस टू विद्यालय चरपोखरी के कला प्रेक्षागृह में निबंध सह पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विषय था नशा मुक्ति व संविधान दिवस, तकरीबन 40 छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने कला की बारीकियों को बड़ा सहज ही खाकांकीत किया था. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक वरिष्ठ शिक्षक अजय राय ने कहा कि इस तरह का कलात्मक आयोजन छात्राओं में सकारात्मक उर्जा का संचार करता है. सृजन विद्यालय हित और छात्राओं के भविष्य गढ़ने के लिए ही आयोजित होता है. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रौशनी कुमारी, द्वितीय निशा कुमारी, तृतीय स्थान हासिल किया रागिनी कुमारी ने निबंध प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम किरण कुमारी, सोनम कुमारी, सलोनी कुमारी ने हासिल किया. इस अवसर पर उपस्थित संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार, सुनित त्रिपाठी, मनोज कुमार, सुकेश कुमार ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में कहा कला हमेशा मानव जीवन को उद्वेलित कर क्रियाशील बनाता है. छात्राओं द्वारा रचित चित्र में नशा मुक्ति विषय पर बड़ा ही सारगर्भित चित्र सृजित किया है. छात्राओं ने निबंध भी काफी सराहनीय और प्रभावी व रचनात्मक है. छात्राओं में एक मौलिक समझ विकसित हो रहा है जो सृजन प्रक्रिया के लिए सहज स्वीकार्यता को विकसित कर रहा है. इस अवसर पर चित्रकार कला लेखक रौशन राय ने सभा संचालन क्रम में बोला कला संपूर्णता में बच्चों का मन मस्तिष्क विकसित करता है. नशा मुक्ति दिवस पर छात्राओं द्वारा सृजित चित्र व निबंध एक माहौल बना दिया. हम अगर समकालीन विषय पर पोस्टर या चित्र सृजित करते हैं तो समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. छात्राओं ने चित्र के माध्यम से नशा मुक्ति पर ढेरों चित्र सृजित कर एक मजबूत संदेश दिया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन गणित शिक्षक सुकेश कुमार ने दिया. उपस्थित छात्राओं में निशा कुमारी, रागिनी कुमारी सुभांशु शर्मा ,मिना देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

