आरा.
आरा सांसद सुदामा प्रसाद रेलवे माल गोदाम के पलदार व निर्माणाधीन पूर्वी रेलवे गुमटी फुटओवर ब्रिज के सवाल पर दानापुर में डीआरएम से मिल निर्माणाधीन पूर्वी रेलवे गुमटी फुटओवर ब्रिज का निर्माण से संबंधित जानकारी ली. साथ ही माल गोदाम के पलदारों को काम की गारंटी व पहचानपत्र देने पर भी बात- चीत की. इस दौरान सांसद को डीआरएम ने बताया कि चार जनवरी को आरा में बन रहे रेलवे फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया जायेगा.सांसद सुदामा प्रसाद ने निर्माणाधीन पूर्वी रेलवे गुमटी फुटओवर ब्रिज का अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी आलोचना की और कहा अगले एक माह के अंदर इसका निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कारीसाथ व बिहिया में बन रहे फुटओवर ब्रिज का भी काम तेज गति से कराया जाये. उन्होंने कहा कि माल गोदाम को आरा से कुल्हड़िया ट्रांसफर करने पर आरा के मजदूरों की रोजी रोटी जुड़ी है. इस लिए इनके रोजगार पर संवेदनशील होकर विचार किया जाये. एक भी मजदूर बेरोजगार नहीं हो इसका ध्यान दिया जाये. सांसद के सवालों पर डीआरएम दानापुर व संबंधित अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन पूर्वी रेलवे गुमटी फुटओवर ब्रिज का गाटर सात दिसंबर को लांच किया जायेगा और चार जनवरी 2026 को उद्धघाटन किया जायेगा. साथ ही कारीसाथ व बिहिया में बन रहे ब्रिज का कार्य फरवरी व जुलाई में पूर्ण हो जायेगा. मालगोदाम के पलदारों के लिए एक दिसंबर से माल बाबू हर सोमवार को कुल्हड़िया में बैठेंगे, जिससे सभी मजदूरों को रोजगार की गारंटी की जायेगी. सांसद सुदामा प्रसाद के अलावे राज नाथ राम माले जिला कमेटी सदस्य, चंदन कुमार निजी सचिव, संतविलास पासवान, नथुना पासवान, भीम पासवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

