11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : अंतरराष्ट्रीय मेदांता कार्डियक कॉन्क्लेव में डॉ अमित ने किया शाहाबाद का प्रतिनिधित्व

पटना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मेदांता कार्डियक कॉन्क्लेव में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार जायसवाल पैनलिस्ट के रूप में सम्मिलित हुए और पूरे शाहाबाद का प्रतिनिधित्व किया.

आरा. पटना में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मेदांता कार्डियक कॉन्क्लेव में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार जायसवाल पैनलिस्ट के रूप में सम्मिलित हुए और पूरे शाहाबाद का प्रतिनिधित्व किया. कॉन्क्लेव में हृदय रोगों के बढ़ते मामलों, जैसे हार्टअटैक, उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर और ब्लॉकेज से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक और उपचार पर चर्चा की गयी. मेदांता समूह के चेयरमैन डॉ नरेश त्रैहान ने उद्घाटन सत्र में कहा कि बिहार और पूर्वी भारत के मरीजों को वही विश्वस्तरीय हृदय सेवा मिलनी चाहिए जो अमेरिका, यूरोप, दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है. कॉन्क्लेव में भारत, इंग्लैंड, अमेरिका, मॉरीशस और नेपाल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ शामिल हुए. इंग्लैंड से डॉ जेम्स नोलान, डॉ राजे नरायण, अमेरिका से डॉ मिथिलेश दास और मॉरीशस से डॉ शमलोल उमेश ने हृदय रोग उपचार में वैश्विक प्रगति और आधुनिक तकनीक पर मार्गदर्शन दिया. जयप्रभा मेदांता के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि उद्देश्य केवल उपचार देना नहीं बल्कि बिहार को कार्डियोवस्कुलर विज्ञान का अग्रणी केंद्र बनाना है. डॉ अमित जायसवाल ने कॉन्क्लेव की सफलता और हृदय रोग से संबंधित नये दिशा निर्देशों पर चर्चा की जानकारी दी. उन्हें इस अवसर पर प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel