पीरो.
132 केवीए बिक्रमगंज-पीरो ट्रांसमिशन लाइन के सेकंड सर्किट में कार्य के लिए आज बुधवार को प्रखंड के कटरिया फीडर से करीब पांच घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के पटना कार्यालय की ओर से पीरो के सहायक विद्युत अभियंता को पत्र भेजकर इस आशय की जानकारी देते हुए ट्रांसमिशन लाइन में कार्य को सुचारू ढंग से संपन्न कराने की बात कही गयी है. पीरो विद्युत कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार पीरो-बिक्रमगंज 132 केवीए ट्रांसमिशन लाइन के सेकंड सर्किट का कार्य बुधवार को शुरू किया जायेगा. कार्य के दौरान कटरिया फीडर से बिजली आपूर्ति को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस कारण बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उक्त फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

