आरा.
13 सितंबर को लगनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर गुरुवार को कार्यपालक विभाग एवं सभी बैंकों के पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भारत भूषण भसीन के प्रकोष्ठ एवं अध्यक्षता में की गयी. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गौतम कुमार ने बताया कि सभी विभागों से बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक वादों के निष्पादन था. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सुलहनिय वादों के निष्पादन हो सके इसका लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी न्यायालय से नोटिस संबंधित थाना को निर्गत किया जा चुका है. सचिव गौतम कुमार ने आगे बताया कि जिन सुलहनीय वादों में पक्षकारगण को नोटिस या सूचना प्राप्त नहीं हो और वह सुलह करना चाहते हैं वैसे स्थिति में पक्षकारगण कार्यालय से सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं. बैठक में कार्यपालक विभाग से खनन विभाग, मापतौल, विद्युत, श्रम विभाग, वन विभाग एवं जिला अग्रणी प्रबंधक के साथ अन्य सभी बैंक के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

