उदवंंतनगर.
पिछले 10 दिनों से थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव से लापता युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. परिजन युवक की खोजबीन में दर-दर भटक रहे हैं. युवक मानसिक रूप से कमजोर है. उदवंंतनगर थाना पुलिस को भी किसी तरह की जानकारी नहीं चल पा रही है. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी काशीनाथ ओझा के 25 वर्षीय पुत्र शशिकांत ओझा उर्फ शशि ओझा घर से बाहर खेलने के बहाने गया, लेकिन आजतक नहीं लौटा. पुलिस व परिजन अपने स्तर से युवक की खोज बीन कर रहे हैं. युवक ग्रे रंग का पैंट व गाजरी रंग का शर्ट पहन रखा है. लापता युवक का बड़ा भाई राहुल ओझा ने बताया कि शशि की खोज जारी है. सोशल मीडिया से लेकर रेल, बस अड्डा सहित सार्वजनिक स्थलों पर गुमशुदगी की सूचना टांगी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

