आरा. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी सत्यप्रकाश ने बुधवार को आरा के नवीन पुलिस केंद्र में चल रहे नवनियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण का गहन निरीक्षण किया. डीआइजी ने आउटडोर और इनडोर प्रशिक्षण क्लास से लेकर रहने और खाने तक की व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. उन्होंने सिपाहियों के डेली रुटीन और सुबह की एक्सरसाइज के बारे में भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने खुद भोजन का स्वाद चख कर उसकी गुणवत्ता को परखा और खाने के मेनू की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने सिपाहियों से संवाद कर उन्हें ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर डीआइजी ने एसपी मिस्टर राज, साइबर डीएसपी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी और परिणामदायक बनाने के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सिपाहियों के रहने वाले स्थानों की स्वच्छता, क्लासरूम प्रशिक्षण की गुणवत्ता, और अनुदेशकों की दक्षता की भी समीक्षा की. डीआइजी ने बताया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फीडबैक लिया गया है. अनुशासन, शिष्टाचार (एडिकेट), प्रशिक्षण की विषयवस्तु, एक्सरसाइज और अनुदेशक की भूमिका पर खास फोकस किया गया है. इस अवसर पर एसपी के अलावा साइबर डीएसपी, सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह, रक्षित डीएसपी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षण को व्यावहारिक, अनुशासित और सिपाहियों के लिए लाभकारी बनाना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

