33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में फायरिंग में बच्चे की मौत के बाद रोड जाम कर लोगों ने किया हंगामा

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर की आगजनी

आरा/उदवंतनगर.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में रविवार की रात शादी समारोह में जयमाला के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से जख्मी बच्चे की मौत के बाद परिजनों में जमकर हंगामा किया. बच्चे की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. घटना को लेकर गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. मौत के बाद परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और आरोपितों की गिरफ्तारी व मृतक के परिवार की सुरक्षा की मांग को लेकर तेतरिया मोड़ के समीप शव के साथ रोड जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी भी की. परिजनों द्वारा करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. जाम से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव जामस्थल पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे.

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम :

पुलिस के काफी मशक्कत करने तथा आश्वासन के बाद जाम हटाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी सिंटू कुमार का आठ वर्षीय पुत्र आशीष कुमार था. वह दूसरी कक्षा का छात्र था. परिजन द्वारा केस को लेकर कोर्ट में गवाही देने के कारण गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. इधर मृतक के चचेरे दादा बबन सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में एक दिसंबर को उनके चचेरे भाई रामायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उसी केस में वह 19 फरवरी को कोर्ट में गवाही देने के लिए गये थे. उसी केस में उनके भतीजे व मृत बच्चे के पिता सिंटू कुमार की 11 मार्च को गवाही थी. इसे लेकर निरंतर सिंह द्वारा कोर्ट में ही उन्हें धमकी दी गयी थी कि गवाही नही दें. रविवार की रात गांव के ही पड़ोसी राम बच्चन की बेटी की बारात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंगरुआं गांव से आयी थी, जिसमें आशीष अपने माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी में जयमाला के दौरान जब सभी लोग स्टेज के पास खड़े थे. तभी हर्ष फायरिंग कर दी गयी, जिसमें फायरिंग के दौरान गोली आशीष कुमार के सिर में लग गयी थी. इस संदर्भ में मृतक के पिता सिंटू कुमार के बयान पर गांव के ही राजू यादव के पुत्र अंशु कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि 1 दिसंबर वर्ष 2023 में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी मृत बालक के दादा रामायण सिंह के खाने-पीने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक रामायण सिंह के बेटे सिंटू कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी निरंतर सिंह, उनके दो पुत्र कुणाल सिंह, करण सिंह एवं उसी गांव के निवासी छोटू सिंह उर्फ अजीत सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि मृत बालक अपने एक भाई व बहन में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां मधु देवी एवं एक बहन खुशी कुमारी है. घटना के बाद मृत बालक के घर में मातम छा गया है. उसकी मां मधु देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें