पीरो.
पीरो नगर के अलग-अलग मुहल्लों में मां काली पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है. सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के तहत पीरो नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित दुसाधी बधार मोड, पीरो थाना के समीप काली नगर सहित कई स्थानों पर मां काली की भव्य व आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं. जहां मां काली के दर्शन-पूजन के लिए भक्त जनों के पहुंचने का सिलसिला सोमवार की शाम से ही जारी है. वार्ड नंबर 16 में मां काली पूजा समिति के सदस्य अरुण शर्मा के अनुसार इस सात दिवसीय आयोजन के दौरान मां काली की विधिवत पूजा अनुष्ठान के साथ-साथ भजन-कीर्तन व हवन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं, काली नगर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि मां काली पूजनोतसव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर स्थानीय युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पूजा समितियों से जुड़े युवक पूजा-पाठ के साथ लोगों के बीच प्रसाद वितरण तथा यहां विधि व्यवस्था बनाये रखने में मनोयोग के साथ लगे हैं. मां काली पूजा समिति के सदस्यों के अनुसार यहां पिछले तीस वर्षों से यह आयोजन हो रहा है. यहां स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन व पूजनोतसव का समापन कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

